
दुर्गापुर। एसआईआर शुरू होने के बाद से ही बीएलओ के खिलाफ कई तरह की शिकायतें सामने आ रही थीं। घर जाकर फॉर्म न देने, मंदिर या मोहल्ले के क्लब में बैठकर फॉर्म भरने जैसी शिकायतें भी मिली थीं। इसके बाद राज्य प्रशासन ने ऑनलाइन फॉर्म भरने पर जोर दिया है। वही ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जाए जिसको लेकर सब-डिविजन एडमिनिस्ट्रेटर (महकमा शासक) ने खुद सड़क पर उतरकर यह आम लोगों को सिखाया। मंगलवार दोपहर दुर्गापुर प्रेस क्लब में दुर्गापुर के महकमा शासक सुमन विश्वास टेबल लगाकर बैठ गए। प्रशासनिक अधिकारी को देखकर राह चलते लोग भी वहां इकट्ठा होने लगे। इसके बाद उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में कितनी सुविधा है — गलतियां कम होंगी, कम दस्तावेज की जरूरत होगी, घर बैठे या देश के किसी भी हिस्से से फॉर्म भरा जा सकेगा।
डॉक्टर, व्यापारी और आम लोग — सभी ने महकमा शासक के सामने बैठकर ऑनलाइन फॉर्म भरा।
