
कोलकाता, 15 नवंबर । कोलकाता के व्यस्त बड़ा बाजार इलाके में शनिवार सुबह एक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग एज़रा स्ट्रीट स्थित एक इलेक्ट्रिक सामान की दुकान से शुरू हुई और कुछ ही समय में आसपास की कई दुकानों व गोदामों में फैल गई। पूरे क्षेत्र में घना धुआं फैलने से अफरातफरी का माहौल बन गया।दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने की सूचना तड़के करीब पांच बजे मिली। शुरुआत में छह दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग की तीव्रता बढ़ने पर अतिरिक्त दल बुलाया गया और कुल 21 इंजनों को तैनात करना पड़ा। दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने में जुटे रहे, परंतु इलाके की घनी आबादी और ज्वलनशील सामग्री की अधिकता के कारण आग बुझाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।सावधानी के तौर पर आसपास की बिजली आपूर्ति तुरंत बंद कर दी गई। स्थानीय व्यवसायियों के अनुसार, आग से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, कई दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। हालांकि प्रारंभिक तौर पर किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस के डीसी सेंट्रल मौके पर पहुंचे और दमकल अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया।
इस बीच, राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजित बोस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों की जांच के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम गठित की जाएगी।
