रानीगंज। श्री श्याम बाल मंडल की ओर से इस वर्ष भी श्रद्धा, भक्ति और आकर्षण के साथ श्री श्याम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर परिक्रमा करते हुए नवनिर्मित श्याम मंदिर पहुंची। पूरे मार्ग में भक्तों ने नित्य संगीत, भजन-कीर्तन और “जय श्री श्याम” के जयघोषों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने ध्वज बाबा श्याम को समर्पित कर पूजा-अर्चना की। संयोजक विनोद बंसल ने बताया कि “यह शोभायात्रा प्रतिवर्ष निकलती है और पिछले दो वर्षों से श्याम मंदिर निर्माण के बाद इसे उत्सव रूप में मनाया जा रहा है।”
वहीं सह-संयोजक पवन केजरीवाल ने कहा कि “आज का दिन श्याम भक्तों के लिए विशेष है, क्योंकि यह हमारे आराध्य के जन्मोत्सव का प्रतीक है। जो भी उनके चरणों में आता है, उसकी हर हार को बाबा श्याम जीत में बदल देते हैं।” छप्पन भोग अर्पित कर भक्तों ने सामूहिक भजन-कीर्तन में भाग लिया। मंदिर परिसर भक्ति, आनंद और उल्लास से गूंज उठा।