
कोलकाता, 1 नवंबर । कोलकाता की प्रख्यात सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय की वार्षिक साधारण सभा में वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यसमिति का गठन किया गया। सभा में सर्वसम्मति से समाजसेवी महावीर प्रसाद बजाज को पुनः अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।कार्यसमिति में भागीरथ चांडक एवं महावीर प्रसाद रावत उपाध्यक्ष, बंशीधर शर्मा मंत्री, अजेयेन्द्र नाथ त्रिवेदी और सत्यप्रकाश राय उपमंत्री, नंदकुमार लढा अर्थमंत्री तथा डॉ. तारा दूगड़ साहित्य मंत्री चुने गए। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी, मोहनलाल पारीक, अरुण प्रकाश मल्लावत, अजय चौबे, नरेन्द्र कुमार डागा, ललित तोदी, दुर्गा व्यास, डॉ. कमल कुमार, चन्द्र कुमार जैन, मनोज काकड़ा, संजय रस्तोगी, सुधा जैन, राजेश अग्रवाल (लाला), रामचन्द्र अग्रवाल, भागीरथ सारस्वत, संजय मंडल और मनीष जैन का चुनाव हुआ।मंत्री बंशीधर शर्मा ने सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकालय भवन से संबंधित निगम की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण होने की उम्मीद है। यह संस्था वर्षों से सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही है।
