ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत भारत को दूसरे टी-20 में 4 विकेट से हराया

– ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टी 20 सीरीज में बनाई बढ़त

मेलबर्न, 31 अक्टूबर । मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की उछाल भरी पिच पर अभिषेक शर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी भी भारत को हार से नहीं बचा सकी। जोश हेज़लवुड (3 विकेट पर 13 रन) और साथियों की घातक गेंदबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 4 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।

भारत की पारी 18.4 ओवर में 125 रन पर सिमट गई, जिसमें अभिषेक ने 37 गेंदों पर 68 रन बनाए। जवाब में कप्तान मिचेल मार्श (26 गेंदों पर 46 रन) की आक्रामक बल्लेबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में गेंदें शेष रहने के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए — यह केवल 10वां मौका था जब भारत ने टी20 में छह ओवरों के भीतर इतने विकेट गंवाए। हेज़लवुड ने टेस्ट जैसी लाइन-लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया। शुभमन गिल (5) और संजू सैमसन (2) सस्ते में आउट हुए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी जल्दी चलते बने। भारत का स्कोर तब 6 ओवर में 40/4 था।

अभिषेक शर्मा ने एक छोर से आक्रामक अंदाज़ जारी रखा और 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हर्षित राणा (35) के साथ उन्होंने पाँचवें विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी की और टीम को 100 के पार पहुँचाया। हालांकि, 16वें ओवर के बाद भारतीय बल्लेबाज़ी फिर लड़खड़ा गई। ज़ेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने तेजी से विकेट झटके। अभिषेक 68 रन बनाकर एलिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए और टीम 125 पर सिमट गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भले धीमी रही, लेकिन ट्रैविस हेड (28) और मिचेल मार्श ने तेज़ रन बनाए। दोनों ने शुरुआती पाँच ओवरों में ही 50 से अधिक रन जोड़ दिए। वरुण चक्रवर्ती (2/23) और जसप्रीत बुमराह (2/26) ने कुछ देर मुकाबले को खींचा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने 14वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।

संक्षिप्त स्कोर:भारत – 125 रन, 18.4 ओवर (अभिषेक शर्मा 68, हर्षित राणा 35; जोश हेज़लवुड 3/13, नाथन एलिस 2/21)।

ऑस्ट्रेलिया – 126/6, 13.2 ओवर (मिचेल मार्श 46, ट्रैविस हेड 28; वरुण चक्रवर्ती 2/23, जसप्रीत बुमराह 2/26)।

परिणाम: ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से विजेता, सीरीज़ में 1-0 की बढ़त।-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?