
कोलकाता । भट्ठड़ भाईपा का दीपावली मिलन समारोह रुफ टॉप, ली रोड में आनंदमय रहा । भगवान श्रीगणेश, महेश, बिंसल माताजी की भावपूर्ण आरती, ऊर्जावान हनुमान चालीसा, मधुर गीत – संगीत तथा भाईपा के प्रतिभाशाली गायकों की शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया । समाज के वरिष्ठजन आशाराम भट्ठड़, मदन भट्ठड़, शिवकुमार भट्ठड़, शरद भट्ठड़, हीरालाल, राम किशन, बाल किशन तथा महिलाओं में सुशीला भट्ठड़, विनिता भट्ठड़, रश्मि, नमिता, शैलजा एवम् भट्ठड़ बंधुओं की गरिमामयी सपरिवार उपस्थिति ने सभी का उत्साहवर्द्धन किया । 7 भाग्यशाली विजेताओं को लकी ड्रॉ में उपहार प्रदान किया गया । आयोजन की सफलता में सभी भट्ठड़ बंधुओं का सक्रिय सहयोग रहा ।
