जीएसटी की घटी दरें भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम
कोलकाता। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के नेशनल एक्जीक्यूटिव चेयरमैन सुभाष अग्रवाला ने पत्रकारों को बताया कि जीएसटी की दरों में कमी भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक और जनहितकारी निर्णय है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों को घटाने का फैसला न केवल व्यापारियों के लिए, बल्कि देश के आम नागरिकों के लिए भी राहत लेकर आया है।
सुभाष अग्रवाला ने कहा कि जीएसटी सुधार से देश के 140 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। इससे लघु एवं कुटीर उद्योगों को मजबूती मिलेगी, व्यापारिक माहौल सरल होगा और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा, “जीएसटी दरों के कम होने से मांग और खपत में वृद्धि होगी। जब मांग बढ़ेगी तो उत्पादन और रोजगार के अवसर स्वतः बढ़ेंगे। इससे देश की अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होगी।”
अग्रवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्णय “आत्मनिर्भर भारत” के लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल जनहित में है और इसके दूरगामी परिणाम होंगे।
अग्रवाला ने यह भी बताया कि जमीनी स्तर पर इस सुधार का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रयास जारी हैं, जिससे छोटे व्यापारियों, निर्माताओं और उपभोक्ताओं को समान रूप से राहत मिल सके।