निःशुल्क अल्पाहार वितरण और चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ
कोलकाता/हमीरागाछी ; शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति एवं सोसायटी बेनिफिट सर्कल द्वारा दो अलग-अलग सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें सैकड़ों श्रद्धालु एवं ग्रामीणों ने लाभ प्राप्त किया।
श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा हमीरागाछी विश्राम गृह परिसर में निःशुल्क अल्पाहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति द्वारा प्रत्येक माह पूर्णिमा के अवसर पर निःशुल्क खिचड़ी सेवा का आयोजन किया जाता है।
इस विशेष अवसर पर समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के निर्देशन में सचिव बिमल दीवान, सह सचिव पवन बंसल, सुभाष सांवलदावाला एवं मार्गदर्शक राज कुमार बोथरा की देखरेख में यह सेवा संपन्न हुई।
कार्यक्रम के दौरान गरमा-गरम उपमा, पोहा, भुजिया, चनाचूर एवं मूंगदाल के पैकेट ताड़केश्वर जाने वाले कांवड़ियों एवं आसपास के जरूरतमंद ग्रामीणों में निःशुल्क वितरित किए गए।
सह सचिव पवन बंसल ने बताया कि समिति भविष्य में इस सेवा कार्य को और अधिक व्यापक रूप देने के लिए संकल्पित है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
साथ ही सोसायटी बेनिफिट सर्कल द्वारा, हमीरागाछी स्थित चिकित्सालय में निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।यह पहल समाज के जरूरतमंद वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने और लोगों में स्वास्थ्य-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई।
ज्ञात रहे कि प्रत्येक पूर्णिमा में शिविर आयोजित की जाती है ताकि कांवड़ यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाए।
सेवा कार्य में मनीष धानुका,मनोज चौधरी एवं महेश काबरा की सक्रिय उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।