आसनसोल।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा एवं राज्य के संस्कृत विभाग के तत्वावधान में शनिवार को “दुर्गा पूजा कार्निवल 2025” का भव्य आयोजन आसनसोल में किया गया। दुर्गा पूजा के सफल समापन के उपलक्ष्य में आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक उपस्थित रहे।
इस वर्ष कुल 15 पूजा कमेटियों ने कार्निवल में भाग लिया। निर्णायक मंडल के मूल्यांकन के आधार पर आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी ने सर्वश्रेष्ठ पूजा का खिताब हासिल किया। समिति को ट्रॉफी एवं ₹2 लाख का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दूसरा स्थान रवींद्र नगर उन्नयन कमेटी को मिला, जिसे ट्रॉफी एवं ₹1.50 लाख की राशि दी गई।
तीसरे स्थान पर दो समितियाँ संयुक्त रूप से रहीं—
1. बर्नपुर नौजवान क्लब दुर्गा पूजा कमेटी
2. चेलिडांगा का हम क’जोन क्लब
दोनों समितियों को एक-एक ट्रॉफी एवं ₹1 लाख का पुरस्कार प्रदान किया गया।इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागी पूजा समितियों को प्रोत्साहन स्वरूप ₹10,000 की राशि प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक ने विजेता समिति को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में पश्चिम बर्धमान के जिलाधिकारी एस. पोन्नम्बलम, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी, बर्नपुर सेल आईएसपी (इस्को) के डायरेक्टर-इन-चार्ज सुरजीत मिश्र, जमुरिया विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य दिव्येंदु भगत, तथा रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौम्यमानंदजी महाराज,उद्योगपति विजय शर्मा, उपस्थित थे।
इस वर्ष के सफल दुर्गा पूजा कार्निवल 2025 का आयोजन आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद गुरुदास (रॉकेट) चटर्जी के नेतृत्व में एक विशेष आयोजन समिति द्वारा किया गया।