बराकर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बराकर शाखा द्वारा शहर के कल्याणेश्वरी रोड स्थित श्री अग्रसेन भवन में एक दिवसीय दीपावली मेला का आयोजन किया गया । जिसका विधिवत उदघाटन बराकर आर पी एफ थाना के प्रभारी हवा सिंह जाखड़ एवम बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया । दीपावली मेला में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए । महिला समिति बराकर शाखा कि सचिव हेमलेखा अग्रवाल ने बताया कि दीपावाली मेला में ज्वैलरी , राधा रानी के पोशाक, घरेलू वस्त्र, साज सजावट के समान , खान पान कि सामग्री, तथा हस्त शिल्प वस्तुएं समेत कई स्टॉल लगाए गए हैं । इस अवसर पर संगीता अग्रवाल किरण अग्रवाल ,मधु गोयल, कुसुम केडिया, सरिता चौबे, शोभा अग्रवाल, नीतू पोद्दार,सीमा गुप्ता, अनिता सुहासरिया, रेखा, संगीता माधोगढिया सहित सभी सदस्या मौजूद थीं ।