श्री श्री बीरां बरजी सेवा समिति द्वारा पार्वती घोष लेन स्थित गोयनका दादी मंदिर कोलकाता धाम में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक संपन्न हुए शारदीय नवरात्र उत्सव के अवसर पर गोयनका परिवार के अनेक श्रद्धालुओं ने दादी जी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई । प्रतिदिन दादी का अलग-अलग मनभावन अलौकिक श्रंगार किया गया तथा दादी की रसोई में दादी के सभी भक्तों ने प्रसाद का आनंद उठाया।
भजन प्रवाहक कमल गोयनका पवन गोयनका ज्योति खन्ना निकिता शर्मा रीना दास कविता अग्रवाल हर्षिता डीडवानिया खुशबू लता पोद्दार अभिजीत कोहर अभिषेक मिश्रा रिया शर्मा प्रियंका गुप्ता आलोक गोयनका कृष्णा गोयनका बिमल गोयनका के मधुर भजनों से भक्त भाव विभोर हो उठे। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में ध्वजा, डांडिया, गजरा चुनड़ी उत्सव सहित धुनुची एवं सिंदूर खेला तथा कन्या पूजन का कार्यक्रम उल्लेखनीय रहे।
इस वर्ष कीर्तन एवं दादी का मंगल पाठ का आयोजन अनेक दादी भक्तों द्वारा करवाया गया।
इस अवसर पर श्री श्री बीरां बरजी सेवा समिति द्वारा दादी जी के अनन्य भक्त श्री गोविंद राम जी गोयनका के 90 वर्ष की दीर्घ एवं प्रेरणादायक यात्रा तथा दादी मंदिर के प्रति अथाह प्रेम के लिए तिलक लगाकर तथा श्रीफल एवं दुशाला देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री सुशील गोयनका अशोक गोयनका राजकुमार गोयनका (साल्टलेक) राजकुमार गोयनका (सत्यम) रामस्वरूप गोयनका इंदर चंद गोयनका ईश्वर चंद्र गोयनका गिरधारी लाल गोयनका पवन गोयनका (लॉर्डस) विनोद गोयनका पवन गोयनका (अमरदीप) विजय गोयनका (तेघरिया) जितेंद्र गोयनका अरुण गोयनका संतोष गोयनका सुभाष चंद्र गोयनका कमल गोयनका पवन गोयनका (पंचवटी) प्रमोद गोयनका महेश गोयनका प्रदीप कुमार गोयनका श्रवण गोयनका राम रतन गोयनका पवन गोयनका (सोनू) शिवरतन गोयनका विपुल गोयनका अजय गोयनका सूर्यकांत गोयनका पवन बंसल, आदित्य विक्रम तुलस्यान, संजय अग्रवाल श्रीमती शोभा गोयनका इंदु गोयनका राज गोयनका कुसुम गोयनका तारा गोयनका सीमा गोयनका (अमरदीप) प्रभा गोयनका राधा गोयनका अंजू गोयनका शीला गोयनका माधुरी गोयनका नीलम गोयनका मोना गोयनका सुशीला गोयनका सीमा गोयनका माया गोयनका कविता गोयनका रेनू गोयनका (काकुडगाछी) शीला गोयनका रेनू गोयनका शिखा गोयनका विनिता गोयनका सहित गोयनका परिवार के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
यह जानकारी समिति के सचिव श्री सुभाष चंद्र गोयनका दी।