आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे लक्ष्मण सेठ, भाजपा-तृणमूल ने कसा तंज

 

कोलकाता । कुछ दिनों तक भारतीय जनता पार्टी में रहने वाले माकपा के पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ अब आम आदमी पार्टी का सदस्य बनना चाहते हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हुआ है जिसमें वह यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि अब आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लूंगा। सूत्रों ने बताया है कि माकपा छोड़ने के बाद जब वह भाजपा में आए तो वहां भी उन्हें बहुत अधिक तरजीह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में जाने की कोशिश की थी लेकिन पार्टी ने उन्हें अहमियत नहीं दी। इसके बाद वह लगातार तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में हैं लेकिन कोई लाभ नहीं होता देख अब आम आदमी पार्टी में जाने के बारे में सोच रहे हैं। हालाकी आम आदमी पार्टी की बंगाल इकाई ने बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि लक्ष्मण सेठ ने उनसे पार्टी की सदस्यता के संबंध में कोई संपर्क नहीं किया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर वह वास्तव में पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं तो केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा उसी के मुताबिक काम किया जाएगा।
इधर भारतीय जनता पार्टी ने सेठ के इस फैसले पर तंज कसा है। तमलुक संगठन जिले के भाजपा अध्यक्ष तपन बनर्जी ने कहा है कि वह पहले कहते थे कि मुख्यमंत्री राजी हो जाएंगी तो तृणमूल में जाएंगे। अब आम आदमी पार्टी में जाना चाहते हैं। वह कहीं भी आए कहीं भी जाएं इससे बंगाल की राजनीति पर कोई असर होने वाला नहीं है।
वही तमलुक जिले के सांगठनिक तृणमूल अध्यक्ष तुषार मंडल ने कहा है कि सेठ राजनीतिक तौर पर विश्वसनीय नेता नहीं हैं। वह कुछ दिनों तक माकपा में रहे। फिर भाजपा में गए। फिर कुछ दिन कांग्रेस में रहे और अब तृणमूल में आना चाहते हैं। पार्टी उन पर भरोसा नहीं करती।
उल्लेखनीय है कि चिटफंड मामलों में संदिग्ध रहे सेठ के राजनीतिक पाला बदल की बातें अमूमन सुर्खियों में रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?