पूरे भारतवर्ष में यह संस्थान पचास हजार विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे हैं
रानीगंज/ रानीगंज के प्रतिष्ठित एसकेएस पब्लिक स्कूल की तरफ से स्कूल परिसर में विद्यालय के एआईएसएस एवं एसएससीई 2025 के टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र मोमेंटो एवं सॉल प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चैयरमेन कवि दता ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में एसकेएस पब्लिक स्कूल का नाम पूरे शिल्पांचल में प्रतिष्ठित है इस स्कूल से पढ़कर हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने भारत के बड़े-बड़े प्रतिष्ठान में कार्यरत है कई तरह की कॉम्पिटेटिव परीक्षा में भी सफलता हासिल की है उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्रिंसिपल की 100% भूमिका एवं मेहनत है। विशिष्ट अतिथि रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि इस स्कूल के कई विद्यार्थियों ने शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी भारतवर्ष स्तर पर परचम लहराया है। गेस्ट ऑफ ऑनर रानीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभदीप गोस्वामी ने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं यही वजह है कि स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न कॉम्पिटेटिव परीक्षा में ज्यादा संख्या में सफलता हासिल कर रहे हैं। अतिथि पंजाबी मोड पुलिस प्रभारी करतार सिंह ने विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर दुर्गापुर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल, रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मंदिरा दे, ज्ञान भारती स्कूल के प्रिंसिपल अमित साव, रानीगंज नंदलाल जालान स्कूल के प्रिंसिपल, रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स चैयरमेन अरुण भारतीया, सहित शिलपांचाल के विभिन्न स्कूलों का प्रिंसिपल उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्रिंसिपल संदीप सिंन्हा ने किया। एसके एस शैक्षिक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में एसकेएस ग्रुप के करीब 40 संस्थान है इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, बीएड कॉलेज एवं प्रतिष्ठित स्कूल में करीब 50 हजार की संख्या में विद्यार्थियों को हम बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।