शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन विधायक गोपाल शर्मा ने किए मंदिर दर्शन, बांटे फल और शीतल पेय

जयपुर (आकाश शर्मा)। शारदीय नवरात्र के पावन प्रथम दिन सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने आमेर के ऐतिहासिक शिला माता मंदिर पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने जयपुर पूर्वी राजपरिवार के प्रमुख महाराज पद्मनाभ सिंह का अभिनंदन किया और उनकी तेजस्वी छवि को नमन किया।

विधायक शर्मा इसके बाद रामगढ़ झील की पहाड़ियों पर स्थित प्राचीन जमवाय माता मंदिर पहुंचे, जहां विशेष पूजन-अर्चना कर लोककल्याण हेतु प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित चौसठ योगिनी माता, भैरवनाथ महाराज और भौमिया महाराज के भी दर्शन किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जारी सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विधायक शर्मा ने माता रानी के भक्तों को शीतल पेय और शर्बत पिलाया तथा फल वितरित किए। वहीं, अपने जनसुनवाई कार्यालय सेवा भवन में घट स्थापना कर नवदुर्गा की प्रतिमा विराजमान की और कार्यकर्ताओं के साथ भव्य महाआरती आयोजित की।

आगामी नवरात्रि के नौ दिनों तक प्रत्येक सायं सात बजे सेवा भवन परिसर में विधायक शर्मा के नेतृत्व में पूजा-अर्चना व आशीर्वाद की परंपरा जारी रहेगी, जो सामाजिक-सांस्कृतिक एकता और आध्यात्मिकता का संदेश देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?