कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ के अंतर्गत संघश्री में पारम्परिक डांडिया उत्सव की धूम रही । संघश्री की अध्यक्ष वर्षा डागा एवम् नागरिक स्वास्थ्य संघ के सचिव विकास चन्द चांडक ने बताया विजयश्री मूंधड़ा, रीता माहेश्वरी, उमा महावर, कुसुम माहेश्वरी
अर्चना मूंधड़ा, आशा राठी, मंजू पेड़ीवाल, सुषमा माहेश्वरी एवम् सदस्याओं ने रंग – बिरंगे परिधान में गीत – संगीत की प्रस्तुति के साथ डांडिया लोकनृत्य किया । नागरिक स्वास्थ्य संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा ने कहा डांडिया केवल एक नृत्य नहीं है, बल्कि यह देवी माँ की भक्ति और पौराणिक कथाओं के साथ जुड़ा एक सामाजिक-धार्मिक उत्सव है, जो उल्लास और उत्सव की भावना को प्रदर्शित करता है । श्रेष्ठ पोशाक का पुरस्कार सुचित्रा खंडेलवाल, श्रेष्ठ गरबा पुरस्कार विनीता टिबरेवाल, डोना घोष, श्रेष्ठ डांडिया पुरस्कार अंकिता साव, रोहित, मंजू पेड़ीवाल, कुसूम माहेश्वरी एवं राज खंडेलवाल क़ो मिला । गोवर्धन मूंधड़ा, अविनाश गुप्ता, गोपी मूंधड़ा, संजय सांगानेरिया, संजय मूंधड़ा, गणेश प्रसाद लाखोटिया एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।