कोलकाता । लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता नॉर्थ एवम् नॉर्थ फेमिना ने सृजन रियल्टी के सहयोग से दुर्गा पूजा के अवसर पर बच्चों के लिये लायन्स सफारी पार्क में आनन्द मेला का आयोजन किया । सृजन रियल्टी के चेयरमैन प्रबंध निदेशक श्याम सुन्दर अग्रवाल एवम् पवन अग्रवाल, विधायक देवाशीष कुमार, पार्षद चैताली चटर्जी का स्वागत लायन्स सफारी पार्क ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक मेहता, लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता नॉर्थ के अध्यक्ष अनिल सरावगी, नॉर्थ फेमिना की अध्यक्ष निशा टांटिया, मंजू चमड़िया (डी जी), प्रमिल रुंगटा (वी डी जी), प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रवीण छारिया एवम् लायन बंधुओं ने किया । सुभाष मुरारका ने सृजन रियल्टी एवम् लायन बंधुओं के सहयोग से आनन्द मेला की जानकारी दी । आनन्द मेला में 10 स्टाल में कूपन के माध्यम से तकरीबन 500 बच्चों को घरेलू उपयोग तथा वस्त्र, बैग, टिफिन बॉक्स आदि सामान प्रदान कर सेवा कार्य की सभी अतिथियों ने सराहना की । इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक एवम् शिक्षक भी उपस्थित थे । लायन रतन दुगड़, पी एल शाह, ओ पी बांगड़, नीतू बैद, भगवती सराफ, बाबूलाल बोथरा, पवन टांटिया, मोहनलाल अग्रवाल, निरंजन जैन, दक्षा शाह, रेखा मिंडा, तपन गाड़ोदिया, अनिल मिंडा एवम् लायन बन्धु सक्रिय रहे । एस एस राजपूत ने संचालन किया ।