कोलकाता, 01 सितंबर । पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासियों पर कथित हमलों को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एक निंदा प्रस्ताव पेश करने जा रही है। इस मुद्दे पर तीन दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की संभावना है।
विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सोमवार को बताया कि इस विशेष सत्र में प्रवासी कामगारों पर हमलों के विषय पर विस्तृत चर्चा होगी। मंगलवार और गुरुवार को इस पर दो-दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों पर कथित हमले न केवल दुर्भाग्यपूर्ण हैं, बल्कि बेहद चिंताजनक भी हैं। इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी और हमें उम्मीद है कि विपक्षी विधायक भी शांतिपूर्वक इसमें हिस्सा लेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सदन में मौजूद रहकर इस विषय पर अपनी बात रख सकती हैं। उल्लेखनीय है कि तीन सितंबर को करम पूजा के कारण विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी।
तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों, खासकर प्रवासी कामगारों को निशाना बनाया जा रहा है और पार्टी इस मुद्दे पर विधानसभा से लेकर सड़क तक विरोध दर्ज कराती रहेगी।