पर्युषण पर्व संस्कारित जीवन जीने की प्रेरणा देता है

कोलकाता । श्री वर्द्धमान जैन संघ में पर्युषण पर्व की साधना – आराधना में पधारे पंडितवर्य विधिकारक प्रिमल भाई शाह, भावेश भाई जैन ने श्री कल्पसूत्र ग्रन्थ यात्रा, ज्ञान पूजा, श्री कल्पसूत्र ग्रन्थ वांचन कर श्रावक – श्राविकाओं को भाव विभोर किया । प्रिमल भाई शाह ने कहा पर्युषण पर्व माता – पिता, अभिभावकों द्वारा बच्चों, युवा पीढी को धार्मिक निष्ठा के प्रति जागरूक करने एवम् संस्कारित जीवन जीने की प्रेरणा देता है । सपनाजी उतारना, स्वप्न दर्शन, भगवान महावीर जन्म वांचन के समय भक्तिमय वातावरण में जन्म – उत्सव मनाते हुए सभी ने भगवान महावीर के जयकारे के साथ परस्पर बधाई दी । एस मिलापचंद, विजय चन्द बैद, मुल्तानचंद सुराणा, दिलीप दुगड़, रतनचंद बांगानी, विनीत रामपुरिया, महेन्द्र सुराणा, शांतिलाल रामपुरिया, माणकचन्द सेठिया एवम् श्रावक – श्राविका उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?