नकली किन्नर एवं असली किन्नर के विवाद मे किन्नर समाज ने खोला मोर्चा

अंडाल। विगत सप्ताह रानीगंज में फर्जी एवं असली किन्नरों के विवाद में अब किन्नर समाज ने मोर्चा खोल दिया है। लिखित शिकायत के बावजूद नकली किन्नर पर कोई कार्रवाई न होने के कारण किन्नर समाज ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कई आरोप लगाए है। शनिवार संध्या अंडाल साउथ बाजार के रॉयल्टी मोड़ के पास नजीराबाग स्थित किन्नरों के आवास में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी। जहां किन्नरों के महागुरु के साथ जिलेभर के सभी किन्नर उपस्थित थे। जहां किन्नर समाज की उजाला तिवारी ने बताया उनकी जीविका का एकमात्र साधन लोगों की शुभ घड़ी में उनसे बधाइयां लेना है। कई लोग फर्जी किन्नर बनकर लोगों के घर, रेलवे, बस, टोल टैक्स, बाजार आदि जगहों पर किन्नर के नाम पर जबरन पैसा वसूलते हैं यह पूरी तरह से गलत है। बताया कि रानीगंज में मनोज डोम नामक एक पुरुष नकली किन्नर बनकर वसूली का काम करता है। उसने पूरे इलाके में किन्नर समाज का नाम बदनाम कर रखा है। बताया 13 अगस्त को रानीगंज में बधाई लेने एवं नकली किन्नर का पर्दाफाश करने पहुंची किन्नरों को मनोज डोम के लोगों ने बदनाम करने की साजिश रची थी। विवाद के बाद मनोज के पाले हुए लोगों ने असली किन्नरों पर हमला कर दिया था एवं उनके पास से तीन सोने के चैन, सोने की बाली समेत एक एप्पल कंपनी का कीमती मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। आरोप लगाया कि रानीगंज थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी पुलिस का रवैया उदासीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?