दुर्गापुर। दुर्गापुर के फूलझोड़ इलाके में एक जमीन पर रास्ता निर्माण कर देने को लेकर जमीन मालिक एवं जमीन के दलालों के साथ विवाद खड़ा हो गया है। इस विषय पर जमीन मालिक ने आरोप लगाया है कि आसपास के जमीन क्रेताओं के लिए यहां के जमीन के दलालों ने उनकी जमीन पर जबरन रास्ता बना दिया है। जबकि इस जमीन पर दुर्गापुर अदालत में एक मामला चल रहा है एवं अदालत ने इस जमीन पर किसी भी निर्माण के लिए निषेधाज्ञा लगाकर रखी है। इस विषय में जमीन के मालिक संदीप गोप ने कहा कि 1943 साल में मेरे दादाजी पशुपति गोप ने इसी गांव के एक आदमी से यहां जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर पहले खेती होती थी। पशुपति गोप के पांच लड़के एवं तीन लड़कियां थी। जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद होने के कारण 2015 में दुर्गापुर कोर्ट में एक मामला किया गया था जो अभी तक चल रहा है। कोर्ट के आदेशानुसार अभी इस जमीन पर कोई भी निर्माण नहीं हो सकता। बावजूद इसके यहां के कुछ जमीन दलालों ने कई लोगों को यहां जमीन बची है एवं हमारे जमीन जो की आठ कट्ठा है उसे पर रास्ता बना दिया है एवं इसी रास्ते से यहां के लोग आना-जाना करते हैं। मना करने के बावजूद यह लोग नहीं मानते इस मामले को लेकर यहां के पार्षद, दुर्गापुर नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन को शिकायत दी गई है बावजूद इसके यहां के दलाल जोर जबरदस्ती हमारे जगह पर कब्जा कर रास्ता बना दिए हैं। लोगों को जानकारी के लिए मैं यहां एक बोर्ड भी लगा दिया है जिसमें लिखा हुआ है कि यह जमीन को लेकर दुर्गापुर अदालत में मामला चल रहा है इस जमीन पर किसी भी तरह के निर्माण एवं कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मैं चाहता हूं कि मुझे न्याय मिले एवं मेरी जमीन से होकर लोग आना-जाना ना करें।