महाप्रबंधक ने दिलायी सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा
जामुड़िया। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशानिर्देशों के अनुपालन में समूचे ईसीएल में सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जाना है। इसी क्रम में आज ‘सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा’ के साथ कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत की गयी जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में आयोजित सतर्कता जागरूकता अभियान उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलायी। इसके साथ श्री घोष ने सभी को अपने कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता लाने व सतर्क रहकर अपना कार्य-निष्पादन करने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने कार्यालयीन कार्यों के निष्पादन में हमेशा कंपनी हित को सर्वोपरि रखना चाहिए। साथ ही, उन्होंने इस अभियान की सफ़लता की कामना करते हुए कहा कि यह सतर्कता जागरूकता अभियान क्षेत्र के साथ-साथ सभी इकाई कार्यालयों तक पहुँचे और सभी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। वहीं, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए इन तीन महीनों के दौरान जागरूकता हेतु क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी।.