भक्ति भावना से भादवी अमावस्या महोत्सव का शुभारम्भ ।
कोलकाता । श्री केडिया सभा की ऒर से भक्ति भावना से केड सती दादी जी के मंगलपाठ आयोजन में बाल व्यास श्रीकान्त जी शर्मा ने केड दादी जी के जयकारों के साथ मन्दिर में ज्योत प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया । श्री केड शक्ति मंदिर में 4 दिवसीय भादवी अमावस्या महोत्सव में मंगलपाठ में जयपुर से पधारे रवीश – सोनम सोनी ने गणेश वंदना एवम् मंगलपाठ से सभी को भाव विभोर किया । खुशी-खुशी सब गा रहे, देखो मंगलाचार, चारों तरफ से हो रही, खुशियों की बौछार…भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालु भक्तों ने पूजा-अर्चना की । केड दादी जी का अलौकिक श्रृंगार, चुनड़ी उत्सव, छप्पन भोग महोत्सव का विशेष आकर्षण था । महिला मंडल द्वारा नृत्य प्रस्तुति की सभी ने सराहना की । आस्था एवं भक्ति भाव से सम्पन्न मंगल पाठ में संस्था के अध्यक्ष विनोद केडिया, सचिव प्रकाश केडिया, उपाध्यक्ष अनिल केडिया, अमित केडिया, कोषाध्यक्ष किशन केडिया, संयोजक गोपीकिशन, राजकुमार केडिया एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सपरिवार उपस्थित केडिया बंधुओं, श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया ।