पांडवेश्वर। बंगला सावन माह की अंतिम सोमवारी की दिन कावरियों की भीड़ अजय नदी के किनारे पांच पांडव मंदिर समेत आसपास के शिवालयों में लगी रही, महिला पुरुष युवक सभी जल अर्पण करने के लिए कतार में लगे रहे, रविवार रात्रि में भारी संख्या कावरियों का दल अजय नदी से जल लेकर विभिन्न शिवालयों में पैदल चलकर जल अर्पण किया.वही पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने भी अंतिम सोमवारी के दिन पवित्र अजय नदी से कांवर में जल लेकर पैदल चलते हुए पांडव मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजा अर्चना करके जल अर्पण किया, इस अवसर पर भारी संख्या में विधायक के समर्थक केंद्रा अंचल नेता जमुना धीवर समेत टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे,