कोलकाता । रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर वनबंधु परिषद, कोलकाता चैप्टर महिला समिति ने देश के वीर जवानों की देशभक्ति, बलिदान एवम् उनकी समर्पण भावना को नमन करने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन नायकों के प्रति कृतज्ञता एवं धन्यवाद व्यक्त करना था जो देश की सुरक्षा एवं अखंडता की पहरेदारी में सीमा पर निरंतर डटे रहते हैं । इस अवसर पर महिला समिति की सदस्याओं ने लॉर्ड सिन्हा रोड, कोलकाता स्थित बी एस एफ के हेडक्वार्टर पहुंचकर 40 से अधिक जवानों तथा आई जी महोदय को तिलक लगाकर राखी बांधी । महिला समिति की सचिव नीलम पटवारी ने परिषद द्वारा ग्रामीण एवम वनवासी समाज को राष्ट्र विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये संचालित पंचमुखी आयामों की संक्षिप्त जानकारी दी । जवानों और महिला समिति की सदस्याओं ने मिलकर देशभक्ति के गीत गाए तथा नृत्य भी किया । कार्यक्रम वर्षा धानुका के सहयोग से सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर अलका मोदी, जयश्री मोहता भी उपस्थित थी ।