रानीगंज। रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से रॉबिन सेन स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बांसड़ा एसटीडी और टेकओवर टीम आमने-सामने थीं।एसोसिएशन के सचिव सपन आचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत 21 जून से हुई थी, जो एक लीग प्रारूप में आयोजित की गई। दिलचस्प बात यह रही कि फाइनल में आमने-सामने आई दोनों टीमों का पहला मैच भी एक-दूसरे के खिलाफ खेला गया था। फाइनल मुकाबला बेहद कड़ा रहा और नतीजा टाई ब्रेकर के जरिए निकला,जिसमें बांसड़ा एसटीडी ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,पश्चिम बर्दवान जिला शासक पोन्नबलम एस, रानीगंज बोरो चैयमैन मुजम्मिल शहजादा,संजीव चंद्र, सचिव सपन आचार्य, एसडीओ,बीडीओ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।