रानीगंज। रानीगंज के बल्लभपुर इलाके में भट्टाचार्या पाड़ा में मिट्टी के नीचे से शिवलिंग निकलने की जानकारी मिलने से इलाके लोगों में काफ़ी चर्चा है। लोग शिवलिंग निकलने की खबर एक महत्वपूर्ण धार्मिक घटना के रूप में देखी जा रही है, जिससे इलाके के लोगों में उत्साह और जिज्ञासा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उस मोहल्ले में एक गली के अंदर निकासी नाले के निर्माण कार्य के लिए मिट्टी खोदी जा रही थी। तब मिट्टी के नीचे से शिवलिंग मिला। इसके बाद से ही इस घटना को लेकर इलाके में खलबली मच गई है और शिवलिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग जाति धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर शिवलिंग की पूजा करने और उसका जलाभिषेक करने के लिए आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का मानना है की शिवलिंग के यहां पाए जाने से अब उनके इलाके में शांति और समृद्धि होगी। इस घटना से पहले श्रमिकों ने मिट्टी की खुदाई करते समय शिवलिंग को देखकर पहले लोगों ने इसे एक पत्थर समझा था। लेकिन बाद में साफ करने पर देखा गया कि वह एक प्राचीन शिवलिंग है। इसके बाद से ही गांव के लोगों में शिवलिंग को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। बाद में लोगों ने शिवलिंग को अच्छे से देखा तो पाया कि सामने के हिस्से में शिव की आंखों के आकार के दो छेद हैं। पीछे का हिस्सा अभी भी बड़े पत्थर के साथ जुड़ा हुआ है। लेकिन उस हिस्से पर पानी गिरने से वह पानी नीचे की तरफ बह नहीं रहा है। लोगों का मानना है कि यह शिवलिंग काफी शक्तिशाली है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है। तुरंत इस घटना के बारे में इलाके के वरिष्ठ पंडितों को खबर दी गई।