रानीगंज। रानीगंज विधानसभा के अंतर्गत अंडाल ब्लॉक के उखड़ा ग्राम पंचायत स्थित कम्युनिटी हॉल में उखड़ा ग्राम पंचायत के तत्वाधान में झूलन उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान पारंपरिक राधा कृष्ण झूलन उत्सव मेले का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, उप सभाधिपति विष्णु देव नोनिया, जिला परिषद के सदस्य कृष्ण बनर्जी, एसीपी ईस्ट पिंटू साहा के अलावा उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मीणा कोल, उप प्रधान शरण सहगल, पूर्व उप प्रधान राजू मुखर्जी, उखड़ा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज शराफ, श्रमिक संगठन के नेता सौमिक मजूमदार, सुजीत चक्रवर्ती एवं समस्त पंचायत सदस्य उपस्थित थे, इस मौके पर विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि उखड़ा का झूलन मेला एक ऐतिहासिक मेला है, वर्षों से यहां पर झूलन मेला लगता है, इस मेले में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर मेला का आनंद उठाते हैं,उखड़ा का झूलन मेला हमारे कोयला अंचल क्षेत्र का बहुत ही महत्वपूर्ण मेला है, इस क्षेत्र के आसपास के लोगों के अलावा आसपास के जिले के लोग भी यहां पर आते है, आज प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक सरकारी कार्यक्रम कर मेला का उद्घाटन किया गया,