जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तपसी ग्राम पंचायत कार्यालय में बुधवार को भाजपा जामुड़िया ग्रामीण मंडल एक की ओर से घेराव कर पंचायत कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। इस उपरांत सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सोपा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्त्ता और समर्थक उपस्थित थे.लेकिन मौके पर न तो पंचायत प्रधान और न ही उप प्रधान अपने कार्यलय मे थे, जिसको लेकर से भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा गया। भाजपा प्रतिनिधियों ने पंचायत कार्यालय पहुंचकर स्थानीय जनता की ज्वलंत समस्याओं को उठाया। सात सूत्री मांगों में क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत, जल संकट का समाधान, आवास योजना में पारदर्शिता, वायु प्रदूषण और सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार योजनाएं और पंचायत में टेंडर में स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार सहित क्षेत्र मे बालू कोयला तस्करी पर रोक लगाना शामिल है। हालांकि प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की टकराव की स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे शांति बनी रही। वही पुलिस की उपस्थिति में पंचायत कार्यलय मे ज्ञापन सोपा गया.इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता तापस राय, दीप बनर्जी, प्रतिमा बाउरी, बृजमोहन पासवान, सादन माजी, राजू मंडल, पियो बाउरी, सुनील नोनिया, उत्तर बाउरी आदि सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.भाजपा मंडल एक के अध्यक्ष पिनाकी रॉय ने कहा कि पंचायत क्षेत्र की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत प्रतिनिधि जनता से सीधे संवाद करने से बच रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, और पंचायत प्रतिनिधि इसी तरह अनुपस्थित रहते हैं, तो अगला आंदोलन और उग्र होगा।