जामुड़िया। कुच बिहार में भाजपा नेता सुभेन्दु अधिकारी पर हुए हमले के विरोध में आज जामुड़िया भाजपा की ओर से जामुड़िया पेट्रोल पम्प के पास एक रैली कर बाजार होते हुए थाना मोड़ बस स्टैंड के पास टायर जलाकर पथ अवरोध किया गया इस मौके पर संजय सिंह प्रमोद पाठक साधन माजी निरंजन सिंह अनिरुद्ध चक्रवर्ती पिनाकी राय राहुल बाउरी राना बैनर्जी दीप बैनर्जी दिनबंधु राय बिरीजमोहन पासवान राहुल बाउरी तोतन मोदक उपस्थित थे इस बारे में भाजपा मंडल कर अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर कुचबिहार में हमला किया गया वह दिखता है कि बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पर बीएमसी के गुंडो द्वारा आक्रमण किया गया आज से ही 2026 के चुनाव का बिगुल बज गया और आने वाले चुनाव में यहां की जनता टीएमसी को उखाड़ फेंकेगी