अंडाल। क्षेत्र में चल रहे कोयला,बालू और लोहे के अवैध व्यापार को रोक लगाने सहित भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित अत्याचार को बंद करने की मांग को लेकर बुधवार को भाजपा पांडवेश्वर मंडल-2 कमेटी की ओर से अंडाल थाना का घेराव किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अवैध बालू लोहा और कोयला तस्करी पर रोक लगाने की मांग के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित अत्याचार को बंद करने की मांग को लेकर अंडाल थाने के समक्ष
भारी बारिश के बीच तृणमूल कांग्रेस और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके भाजपा के जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य और पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे.उनका कहना था कि क्षेत्र में चल रहे तस्करी के कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। अगर पुलिस प्रशासन ऐसा नहीं करती है तो अबकी बार भाजपा की ओर बिहद अस्तर प्रदर्शन किया जायेगा। वही प्रदर्शन के बाद, भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने अंडाल थाने में एक ज्ञापन सौंपा और अवैध बालू एवं कोयला तस्करी पर तत्काल रोक और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर कारवाई नहीं किया गया,तो वे आने वाले समय में और भी बड़े आंदोलन करेंगे।