कोलकाता । 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस का पालन हुआ है। इसके साथ ही कोलकाता पुलिस ने भी राजपथ रेड रोड पर योगाभ्यास कर निरोग रहने का संदेश दिया है। भारत के सबसे पुराने पुलिस बल द्वारा मंगलवार सुबह आयोजित हुए इस योगाभ्यास कार्यक्रम में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसमें पुलिस बल के विभिन्न शाखाओं और स्तर के अधिकारियों ने शामिल होकर योगाभ्यास किया है। योग प्रशिक्षक के निर्देशन में पुलिसकर्मियों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया है। कोलकाता पुलिस ने कहा है कि इस योगाभ्यास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह संदेश देना था कि योग शरीर को स्वस्थ और मन को सकारात्मक रखने का एक प्रभावी तरीका है। इसके जरिए कोलकाता पुलिस कर्मियों और साथ ही नागरिकों को नियमित रूप से योग का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की गई है।