रानीगंज। रानीगंज थाना के निमचा फांड़ी अंतर्गत जेके नगर लाइनपार के श्री राम जानकी शिव मंदिर के निकट मंगलवार को एक घर में चोरी की घटना का पता चला है। चोरी का पता तब चला जब 5 दिनों के बाद मंगलवार को घर का मालिक घर पहुंचा तो उसने देखा घर के अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है एवं घर के अंदर सारा माल बिखरा पड़ा हुआ है। घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर के आंगन की दीवार फांद कर दरवाजे पर लगा हुआ ताला तोड़कर घर के अंदर से पीतल के कई कीमती बर्तन, फ्रिज का स्टेबलाइजर सहित लगभग 15 हजार के सामान की चोरी कर लिए। चोरी के विषय में अमित कुमार सिंह ने बताया कि मेरे ससुर की कुछ साल पहले मौत हो गई जिसके बाद सभी लोग बाहर रहते हैं। मैं कुनुस्तोड़िया में रहता हूं। शुक्रवार को मैं यहां ताला लगा कर गया था। आज सुबह आया तो पता चला कि घर के अंदर का ताला टूटा हुआ है एवं घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि घर के पीतल के कई कीमती बर्तन चोरी हो गए हैं। इसके अलावा फ्रिज का स्टेबलाइजर सहित अन्य कई सामान चोरी हुए हैं लगभग 15 हजार मूल्य के सामान की चोरी हुई है। इस घटना में आसपास के ही चोरों का हाथ हो सकता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद निमचा फांड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मामले की छानबीन में जुट गई।