हावड़ा ; बेलूर में अंबिका जूट मिल के सामने अखिल भारतीय तृणमूल ट्रेड यूनियन की ओर से एक श्रमिक सभा का आयोजन किया गया इस सभा में अखिल भारतीय तृणमूल ट्रेड यूनियन की सभापति डोला सेन,पश्चिम बंगाल सरकार के सहकारिता मंत्री अरूप राय, अंबिका जूट मिल ट्रेड यूनियन के महासचिव विश्वजीत मंडल,इंटक नेता स्वपन साहा बाली अंचल के तृणमूल नेता और कार्यकर्ता उपस्थित उपस्थित थे इस सभा में अखिल भारतीय तृणमूल ट्रेड यूनियन की सभापति डोला सेन ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा जिस प्रकार केंद्र कच्चे जूट के मूल्यों में बढ़ोतरी की साजिश रची इसके चलते हावड़ा की कुछ जूट मिले बंद हो गई
ममता बनर्जी के प्रयासों से स्थिति फिर से बदल गई है ! डोला सेन ने दावा किया जल्दी हावड़ा में बंद पड़ी मिले खोल दी जाएगी और इस समावेश को सफल बनाने में हजारों श्रमिकों ने अपना योगदान दिया!