कोलकाता, 26 जुलाई 2025 – सावन मास की हरियाली और भक्तिभावना से सराबोर वातावरण में इस वर्ष “माँ शाकंभरी सिंधारा एवं झूलन महोत्सव” का आयोजन 27 जुलाई, रविवार को विधान गार्डन 2 में किया जाएगा। इस भव्य समारोह का आयोजन श्री शाकंभरी सेवा ट्रस्ट एवं श्री शाकंभरी भक्त मंडल, कोलकाता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। मंडल के प्रतिनिधि श्री अशोक ढेडिया के अनुसार, यह पर्व हरियाली तीज के पावन अवसर पर संपन्न हो रहा है, जो देवी पार्वती और भगवान शिव के दिव्य मिलन तथा प्रकृति की सजीवता का प्रतीक है।
माँ शाकंभरी, जिन्हें अन्न, फल-फूल तथा वनस्पतियों की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है, उनके पूजन से जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति का वास होता है। आयोजन की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे माँ शाकंभरी के आह्वान एवं पावन दुर्गा सप्तशती पाठ से होगी। इसके बाद 10:45 बजे कुमारी कन्याओं का पूजन संपन्न किया जाएगा। भक्तों के लिए माँ का दिव्य श्रृंगार एवं अलौकिक हिंडोला दर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे, जिसमें ऋतु पुष्पों एवं वैभवपूर्ण आभूषणों से माँ का ढोलक बजता स्वरूप दर्शकों को भाव-विभोर करेगा।
11:00 बजे साक्षात् ज्योत दर्शन एवं भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भजन गायकों द्वारा माँ की स्तुति की जाएगी। साथ ही नृत्य-नाटिका, चुनरी और गजरा महोत्सव द्वारा माँ को विशेष अर्पण किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 15 महिलाओं द्वारा माँ की भव्य आरती और छप्पन भोग के भोग व महाभोग प्रसाद वितरण के साथ होगा।
आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे परिवार सहित पधारें एवं माँ शाकंभरी के पावन आशीर्वाद से अपने जीवन को सुखमय और भक्तिमय बनाएं।