कोलकाता, 25 जुलाई। समर्पण ट्रस्ट आगामी 29 जुलाई को समाज सेवा, दानशीलता, प्राकृतिक चिकित्सा, स्त्री सशक्तिकरण एवं समाज निर्माण में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित करेगा। यह “समर्पण ट्रस्ट सम्मान समारोह” कोलकाता के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल (HHI) में शाम 4:30 बजे से आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्वों को ‘समर्पण समाज गौरव सम्मान’ से अलंकृत किया जाएगा।
सम्मानित होने वालों में दानशीलता के लिए श्री सजन जी बंसल, प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में डा. लक्ष्मण जी पल्लै, समाज निर्माण हेतु श्री रामानंद जी रूस्तगी, सामाजिक चेतना एवं सेवा के लिए श्री राजेश जी सोंथलिया और महिला सशक्तीकरण हेतु श्रीमती पुष्पा जी मूंधड़ा शामिल हैं।
ट्रस्ट के सभापति श्री दिनेश बजाज ने प्रेसवार्ता में बताया कि, “हम ऐसे लोगों को नमन कर रहे हैं जिन्होंने समाज की बेहतरी के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। यह सम्मान समारोह समाज के प्रति हमारी कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है।”
ट्रस्ट के महासचिव श्री प्रदीप ढेडिया ने बताया कि यह आयोजन इस श्रृंखला का दूसरा अवसर है और समाज को लौटाने का प्रयास है। पंकज भालोटिया, मनीष बजाज, गणेश अग्रवाल व संजय जैन ने भी संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया। यह आयोजन समाज सेवा और समर्पण के मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल माना जा रहा है।
समर्पण ट्रस्ट का यह आयोजन समाज में सेवा, समर्पण और प्रेरणा के भाव को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। संवाददाता सम्मेलन में पंकज भालोटिया, मनीष बजाज, गणेश अग्रवाल एवं संजय जैन उपस्थित थे।