जामुड़िया मे सुफल बंगला आउटलेट का हुआ उद्घाटन

जामुड़िया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से आम लोगों की सुविधा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की सुफल बांग्ला” परियोजना के तहत जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहादूरपुर हाट इलाके मे एग्रिमार्केटिंग विभाग की ओर से सुफल बंगला स्टेटिक आउटलेट का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह एवं बीडीओ एवं एग्रिमार्केटिंग के इंजीनियर देवज्योति अधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान अन्य अतिथियो में जामुड़िया थाना प्रभारी एसएस ठाकुर, जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा,जामुड़िया पंचायत समिति के अध्यक्ष इंद्रा बाध्यकर,पंचायत समिति जगन्नाथ सेठ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विधायक हरेराम सिंह के सहयोग से इलाके के आम लोगों की सुबिधाओं को देखते सुफल बंगला स्टेटिक आउटलेट का उद्घाटन किया.इस  स्टॉल’ के माध्यम से उचित मूल्यों पर हरी ताजी सब्जियां उपलब्ध होगी.उद्घाटन के संबंध में विधायक ने कहा,कि”माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आम लोगों के बारे में सोचती हैं। जिसको देखते हुए आज विधानसभा क्षेत्र के बहादूरपुर हाट में बंगाल सरकार के सुफल बांग्ला स्टॉल के माध्यम हर घर तक आम लोगों को सही दाम पर ताज़ी सब्ज़ियाँ उपलब्ध होगी.आगे उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार का एकमात्र उद्देश्य राज्य के सभी क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाना है.कृषि विभाग उनमें से एक है ताकि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले। साथ ही आम लोग भी उचित दाम पर सामान खरीद सकते हैं और साथ ही इससे रोजगार भी पैदा होगा। इस दौरान एग्रिमार्केटिंग के देवज्योति अधिकारी के बताया इस आउटलेट में सब्जियां उचित मूल्य पर लोगों को प्राप्त होगी क्योंकि यह पश्चिम बंगाल कई योजनाओं में से एक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *