रानीगंज। पश्चिम बर्दवान युवा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व मे पश्चिम बर्दवान जिले मे ख़राब स्वस्थ व्यवस्था के विरोध मे नो हेल्थ नो वोट के नारे के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आसनसोल के एचएलजी हस्पताल के नजदीक किया जा रहा है इस दौरान भूख हड़ताल मे शामिल जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन फिरोज खान के अचानक तबियत ख़राब हो गई जहाँ उन्हें एक गैर सरकारी हस्पताल मे भर्ती किया गया जिसकी सूचना पर रानीगंज विधानसभा कांग्रेस के अध्यक्ष शिलानंदन झां फिरोज खान से मिलने हस्पताल पहुचे और इस दौरान उन्होंने कहा की हर वक़्त फिरोज खान जी के साथ खड़ा है और अगर जिला प्रशासन इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं करती है और जिला का स्वस्थ व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो वो लोग ब्लॉक कांग्रेस के तरफ से रानीगंज मे भी आंदोलन करेंगे क्युकी रानीगंज ब्लॉक स्वस्थ केंद्र की हालत बहूत ख़राब है और अधिकतर वक़्त यहाँ डॉक्टर नदारद रहते है और आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो दो के अंतर्गत विभिन्न वार्ड मे उप स्वस्थ केंद्र बनाए गए है जिसका उद्घाटन धूम धाम से किया गया मगर उसके बाद आज तक वहा ताला ही लटका हुआ है और अगर सरकार द्वारा इसको चालू नहीं किया गया तो रानीगंज मे बड़ा आंदोलन किया जायेगा इस दौरान शिलानंदन झां ने मंच पर पहुंच कर आंदोलन का भी समर्थन किया इस दौरान मंच पर उपस्थित थे पार्षद सईद मुस्तफा, प्रसंजीत पुतांडी और शाह आलम थे