कोलकाता, 18 जुलाई ।टीएमसी नेता बाबला सरकार की हत्या के आरोपित बबलू यादव ने शुक्रवार को मालदा अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वह पिछले सात महीने से फरार था। पुलिस ने उस पर दो लाख का इनाम घोषित किया था।
टीएमसी के जिला उपाध्यक्ष और इंग्लिशबाजार नगरपालिका के काउंसिलर बाबला सरकार की हत्या के मामले में कथित सुपारी किलर बबलू यादव अंततः पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। शुक्रवार को वह मालदा अदालत में पेश हुआ और खुद को कानून के हवाले कर दिया। यह आत्मसमर्पण सुबह करीब 11 बजे हुआ। पुलिस को संदेह है कि हत्या के बाद बबलू बिहार में छिपा हुआ था।
उल्लेखनीय है कि दो जनवरी को मालदा के इंग्लिशबाजार नगरपालिका क्षेत्र के महानंदापल्ली में दिनदहाड़े बाबला सरकार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई थीं, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। यह हमला पूरे राज्य में सनसनी का विषय बन गया था।
इस मामले में पहले ही आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें इंग्लिशबाजार टीएमसी टाउन अध्यक्ष और नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन नरेन्द्रनाथ तिवारी भी शामिल हैं। तिवारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। साथ ही इस केस में एक पूर्व वामपंथी नेता स्वप्न शर्मा की भी गिरफ्तारी हुई थी।
बबलू यादव के आत्मसमर्पण के साथ ही इस केस में गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।
इस हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मालदा पहुंची थीं और बाबला सरकार के घर जाकर उनकी पत्नी चैताली सरकार से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा था कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।