बराकर।बराकर आरा डंगाल स्थित बराकर ईदगाह में बराकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सभी मुस्लिम समुदाय की मौजूदगी में शानिवार की देर रात एक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में सर्व सम्मति से अली हुसैन उर्फ मुन्ना को बराकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के दोबारा सदर चुना गया।प्रत्येक दो वर्ष के लिए सदर का चुना किया जाता है।साल 2023 में बराकर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अली हुसैन उर्फ मुन्ना को बराकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सदर नियुक्त किया गया था।इस दौरान मुस्लिम समाज के बड़े बुजुर्ग एवं युवा मुख्य रूप से उपस्थित थे। समाज में युवा को सादर चुने से समाज के युवाओं में भारी खुशी देखी जा रही है।इस दौरान स्थानीय लोगों ने अली हुसैन मुन्ना को माला पहनकर उनका स्वागत किया। समाज के बड़े बुजुर्ग ने अपने और से खुशी का इजहार किया। इससे पूर्व मुस्लिम समाज के सदर के रूप में अली हुसैन उर्फ मुन्ना को चुना गया था। समाज में सदर की बहुत बड़ी भूमिका होती है वह समाज का एक मुखिया का रोल अदा करता है जिससे बहुत बड़ी जिम्मेदारी समाज के लिए उठानी पड़ती है।इस दौरान इसराफिल अंसारी,लाल खान,अब्दुल बारी,जमाल क़ादरी, सैयद निसार,बंटी खान,रिंकू अंसारी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।