रांची(संवाददाता): झारखंड की राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का दि्तीय आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ संपन हुआ। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का आयोजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पधारे श्री श्याम बाल मंडल के श्याम भक्तो के द्वारा किया गया।
श्याम बाबा को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लाए गए फूलों से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया जो भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र था
अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के भव्य आयोजन के बारे में श्री श्याम बाल मंडल के सद्स्य आशीष केडिया ने बताया कि श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का गुणगान हम सभी श्याम प्रेमी मिल कर हिन्दुस्थान के अलग-अलग श्री श्याम मंदिरों के साथ ही विदेश के श्याम मंदिर में जा कर बाबा श्याम का गुणगान किया जायेगा।
इस दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार,अखण्ड ज्योति,छप्पन भोग,पान भोग, सवामणी किया गया इस अवसर पर आसनसोल के भजन गायकों ने बाबा के मीठे मीठे भजन “भर दे रे श्याम झोली भर दे” “मनकी बाता सवारियां ने आज सूना कर देख लें” “तेरा क्या मुझसे नाता क्यू इतना प्यार लुटाता” जैसे अनेक भजनों पर श्याम भक्त झूम उठे।
आसनसोल के श्याम प्रेमी ने श्याम बाबा को खूब झूम-झूम कर रिझाया। इसी के साथ स्थानीय मंडलियों ने भी अनेक भजन प्रस्तुत किया।
बाल मण्डल के अनूप चोखनी, नितेश जालुका, अंकित अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सुमित सुल्तानिया, विकाश गुप्ता, चिंटू अग्रवाल, रौनक अग्रवाल,निथिल अग्रवाल,आशीष केडिया, सत्यम गाड़ोदिया, रोशन शर्मा, रोहित खाटूवाला, विवेक जिन्दल सहित मण्डल के सभी सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई।