कल्याणी । निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती, राजगुरु बीकानेर के सानिध्य में कल्याणी स्थित श्री श्री जगन्नाथ मन्दिर सेवा संस्थान की ओर से रथयात्रा उत्सव मनाया गया । पोद्दार सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर अशोक पोद्दार ने शंकराचार्य निश्चलानंद जी द्वारा कल्याणी (प. बंगाल) में श्री जगन्नाथ भगवान के भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन, गुरुकुल गौशाला एवं अन्य सेवा प्रकल्पों की प्रगति की जानकारी दी एवम् रथ यात्रा में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया । स्वामी विशोकानंद भारती महाराज, राजगुरु बीकानेर ने अपने आशीर्वचन में कहा सनातन हिन्दू धर्म में 24 अवतार तथा प्रमुख दशावतार की मान्यता है । धर्म तथा भक्तों की रक्षा के लिये भगवान अवतरित होते हैं । भगवान जगन्नाथ भगवान विष्णु के पूर्ण कलाअवतार श्रीकृष्ण का ही एक रूप हैं ।
आद्य शंकराचार्य ने पुरी में श्री गोवर्धन मठ (पीठ) की प्रतिष्ठा कर वैदिक सनातन धर्म का प्रचार किया । शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के कृपापात्र शिष्य प्रेमचंद्र झा ने कहा शङ्कराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी का 83 वां प्राकट्य दिवस 23 जून को सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया गया । स्वामी त्रिगुणानंद महाराज, साध्वी तेजोमाया, स्वामी वृन्दावन दास महाराज, कथाकार धर्मेशानंद महाराज, पण्डित लालजी मिश्रा, मंगल भारती, समाजसेवी अशोक लाडसरिया, राम प्रसाद सराफ, एस एल डोकानिया, प्रकाश जाजोदिया, सन्त कुमार अग्रवाल, नरेन्द्र पोद्दार, पंकज पोद्दार, अनिल परसरामपुरिया, बृजमोहन नांगलिया, राजकुमार जयसवाल एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । हजारों श्रद्धालु भक्तों ने रथयात्रा उत्सव में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ की पूजा – अर्चना की ।