निदेशक (मानव संसाधन) के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में आज वार्षिक कवि सम्मेलन ‘काव्यम्’ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें ईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री गुंजन कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ श्रोताओं में क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण मंडल, क्षेत्रीय संरक्षा समिति, इन्मोसा व सिस्टा के माननीय सदस्यों की उपस्थिति रही। ग़ौरतलब है कि आगत सभी अतिथियों का स्वागत कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा ने किया और कहा कि ‘काव्यम्’ शृंखला में आयोजित हो रहे क्षेत्र के इस चौथे कवि सम्मेलन में निदेशक (मानव संसाधन) सहित अन्य अतिथियों के आगमन से यह सम्मेलन सफ़ल हुआ है। इस सम्मेलन में साहित्य के विविध रसों में काव्य की प्रस्तुति की गयी जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। कवियों के रूप में श्री अभिरूप बसु, श्रीमती रुमा तपादार, मुशर्रफ़ हुसैन व श्री जीतन कुमार वर्मा ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को अभिभूत किया। उल्लेखनीय है कि निदेशक (मानव संसाधन) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित यह सम्मेलन अपनी सफ़लता तक पहुँचा और सभी श्रोता कविता की बहती धारा में घंटों डुबकी लगाते रहे। सम्मेलन के दौरान अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि निदेशक महोदय श्री गुंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के टैगोर मेमोरियल हॉल के इस मंच पर आयोजित इस तरह के विशुद्ध साहित्यिक आयोजन के लिए मैं क्षेत्रीय प्रबंधन को साधुवाद देता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि मंच पर आसीन सभी कवियों ने मनभावन कविता की जो धारा बहायी है मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूँ कि मैं इसका हिस्सा बन पाया हूँ। उन्होंने कहा कि कोयला उधोग में इस तरह का साहित्यिक आयोजन अपने-आप में विशिष्टता रखता है और सभी कवियों को मैं अपनी ओर से साधुवाद देता हूँ। उन्होंने भविष्य में इस तरह के और भी आयोजनों के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। इस सम्मेलन में काव्य-मंच का संचालन श्री जीतन कुमार वर्मा ने किया। सम्मेलन के दौरान कवयित्री श्रीमती रूमा तपादार की सातवीं प्रकाशित काव्य-पुस्तक ‘कॉर्पोरेट हाउसेर मेये’ का विमोचन निदेशक (मानव संसाधन) के करकमलों से हुआ। सभी के प्रति क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े ने धन्यवाद ज्ञापित किया।