जामुड़िया। आसनसोल नगरनिगम के जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत वार्ड 3 के बागसिमुलिया 2 नंबर क्षेत्र में दिवाल से दबकर एक दैनिक मजदूर की मृत्यु हो गई।लगातार हो रही प्रबल वर्षा के कारण ईट मिट्टी से बनी दिवाल बारिश की वजह से गिर गई।वही दिवाल के नीचे दबकर मजदूर उमाकांत मंडल(67) की दर्दनाक मौत हो गई।पड़ीहारपर निवासी माकपा नेता अब्दुल कयूम ने कहा कि मृतक काफी गरीब व्यक्ति था जो स्थानीय एक ईट भट्टा में दैनिक मजदूर था।वही काफी दिनों से बीमार रहने की वजह से घर पर ही बिस्तर पर पड़े रहता था।गुरुवार दोपहर लगभग 1:30 बजे चौकी पर सोए रहने के दौरान दिवाल ऊपर गिर जाने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।सूचना पाकर जामुड़िया थाना पुलिस द्वारा पहुंच मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया।नगरनिगम के वार्ड 3 के पार्षद अब्दुल हाउस ने कहा कि काफी पुराना तथा कच्चा मकान होने के नाते तीन दिनों से हो रही बारिश में ढह गया।वही इस दर्दनाक घटना में बागसिमुलिया निवासी उमाकांत मंडल की मौत हो गई।उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा ले जाया गया है।वही मृतक के परिजनों को मुआवजा मिल सके इसको लेकर प्रयास किया जाएगा।