कोलकाता । लायन्स कलकत्ता नॉर्थ की अन्नपूर्णा सेवा योजना में श्री रामेश्वरनाथ महादेव मन्दिर के समक्ष सैकड़ों नागरिकों को भोजन, प्रसाद वितरित किया गया । लायन मोहनलाल अग्रवाल के निर्देशन में अन्नपूर्णा सेवा में भागवताचार्य त्रिभुवनपुरी महाराज, समाजसेवी डॉक्टर ए के सिंह, रजनीश पारोलिया, पुजारी मानस होता एवम् कार्यकर्ताओं ने भोजन वितरित किया । स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने लायन बंधुओं के सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा परोपकार, मानव सेवा धर्म है । अपने आशीर्वचन में प्रभु वन्दना, आराधना, सत्संग की प्रेरणा देते हुए स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने कहा गृहस्थ जीवन धर्म का पूर्ण रूप है । धार्मिक निष्ठा से गृहस्थ जीवनयापन करते हुए परिवार, समाज, राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिये तथा व्यापार करते हुए धन का सदुपयोग, धर्म की मर्यादा को कायम रखना चाहिये ।