रानीगंज, 8 जून 2025: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की ईस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल की रानीगंज शाखा द्वारा विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली का सफल आयोजन किया गया। चार्टर्ड अकाउंटेंट रश्मि टोड़नी ने कहा कि यह कार्यक्रम वर्क-लाइफ बैलेंस को प्रोत्साहित करने वाली समिति की पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया । रैली की शुरुआत शाखा परिसर से हुई। रैली को सफल बनाने में
सीए जिगना विनय मेहता, सीए रश्मि टोडानी, सीए हर्षिता खेतान, सीए स्वीटी केडिया,सीए मुस्कान कालोटीया, सीए विजय बरनवाल, सीए जय शंकर गौड़, सीए विशाल, सीए करण साव, सीए अजय बागड़िया सहित कई अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्य उपस्थित थे।