कोलकाता : अंतर्राष्ट्रीय भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा मायण भाषा सीखने के लिए ‘आओ मायड़ भाषा सीखा’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रयास का मुख्य उद्देश्य है मारवाड़ी सुनने एवं बोलने की क्षमता विकसित करना, मारवाड़ी पहचान एवं संस्कृति पर गर्व करना,कहानियां, खेल, गीत एवं कला के जरिए आनंददायक शिक्षा देना। इस कार्यक्रम के जरिए परिवार, घर, रंग,जानवर, संख्याएं, पारंपरिक पोशाक एवं आभूषण, व्यापार एवं पैसे की बातचीत के विषय में जानकारी दी जाएगी। कक्षाएं प्रत्यक्ष एवं जूम पर आयोजित होगी। निर्देशक श्री तपन गाड़ोदिया एवं शिक्षक के रूप में डॉक्टर पिंकी सेखानी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। कार्यक्रम की प्रारंभ में ही देश के अनेक शहरों से शिक्षार्थी ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता,राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री संजय गोयनका एवं पवन जालान, डा विजय केजरीवाल, अनिल मलावत एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।