फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का टीजर रिलीज, सोशल मीडिया पर वायरल

आंखों की गुस्ताखियां

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस टीजर में प्यार, भावनाएं और रोमांस का खूबसूरत मेल नजर आ रहा है। विक्रांत और शनाया की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ’12वीं फेल’ की सफलता के बाद विक्रांत मैसी इस फिल्म में एक रोमांटिक अवतार में नजर आएंगे, जो उनके फैंस के लिए खास सरप्राइज है। वहीं, शनाया कपूर भी इस फिल्म से लीड रोल में दमदार डेब्यू करने जा रही हैं। ‘आंखों की गुस्ताखिया’ एक इमोशनल और रोमांटिक कहानी लेकर जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के टीजर में दिखाया गया है कि दो अजनबी अचानक मिलते हैं और उनकी प्रेम कहानी शुरू होती है। बिना ज्यादा बातचीत के इशारों-इशारों और संगीत के जरिए उनका प्यार परवान चढ़ता नजर आता है, लेकिन बाद में उनके बीच दूरियां भी नजर आती हैं। दोनों में से एक की आंखों पर पट्टी बंधी नजर आती है। ऐसे में कोई शक नहीं है कि विक्रांत और शनाया की प्रेम कहानी अनोखी होगी।

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का निर्माण जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स ने किया है। फिल्म का निर्माण मानसी बागला और वरुण बागला ने किया है और इसका निर्देशन संतोष सिंह ने किया है। कहानी मानसी बागला ने ही लिखी है। फिल्म के संगीत का जिम्मा विशाल मिश्रा ने संभाला है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विक्रांत और शनाया के साथ और कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे। फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?