आसनसोल। भारत सरकार ने 5 जून 2025 को पूरे देश में विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जल शक्ति मंत्रालय के निर्देशानुसार दामोदर मंडल केंद्रीय जल आयोग आसनसोल के तत्वाधान में गुरुवार को, कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार के नेतृत्व में, कार्यालय परिसर से लेकर एचएलजी हॉस्पिटल मोड तक, पर्यावरण को बचाने एवं लोगों में जागरूकता लाने हेतु एक रैली का आयोजन किया गया। तत्पश्चात एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया । साथ ही साथ लोगों के बीच वृक्ष बांटा गया तथा लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाने की अपील की गई । कार्यक्रम का नेतृत्व अधिभाषी अभियंता मनोज कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित कुमार, सुदीप्तो मोहंती, पार्थ ईश्वर, पंकज पाल, देवाशीष गुप्ता आदि शामिल थे।