रानीगंज:औद्योगिक नगरी रानीगंज पहुंचे मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के इंटरनेशनल चेयरमैन संजय सिन्हा तो उनका स्वागत किया गया।वह अपनी टीम के साथ सबसे पहले श्री श्याम मंदिर गए,जहां उन्होंने श्याम बाबा की पूजा,आरती और कीर्तन में हिस्सा लिया।मंदिर कमेटी की ओर से उनका पुरजोर स्वागत किया गया।संजय सिन्हा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘ दिल से पुकारने पर श्याम बाबा जरूर आते हैं और अपने भक्तों की मदद करते हैं। मैंने इसे कई बार महसूस किया है।यही कारण है कि आज कण कण में श्याम बाबा का जयकारा गूंज रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘ जब भी हार जाओ,बाबा को याद कर लो।तुम्हारी नैया पार हो जाएगी।2015 में कोलकाता एयरपोर्ट से निकलते ही मेरी कार में किसी भारी वाहन ने टक्कर मार दी।मेरी गाड़ी चकनाचूर हो गई,लेकिन मैं बच गया।ये बाबा की कृपा नहीं तो और क्या है। ‘
इस मौके पर मंदिर कमेटी के पवन केजरीवाल,विष्णु खेतान,चिंटू बंसल आदि मौजूद थे।श्याम बाबा के दर्शन के बाद श्री सिन्हा ने अपने पूर्व परिचित पुलिस अधिकारी बिकास दत्ता (आई सी,रानीगंज थाना) से मुलाक़ात की।उन्हें सम्मानित किया।फिर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय भी गए।चैंबर में अरुण भरतीया से उनकी लंबी बातचीत हुई। श्री सिन्हा ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि रानीगंज को अनुमंडल का दर्जा मिलना चाहिए,क्योंकि ये शहर इसका हकदार है।उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी रानीगंज में एक लीगल अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया जाएगा।