पुरुलिया : जिला विज्ञान केंद्र पुरुलिया में ग्रीष्मकालीन अवकाश विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया है। इस वर्ष के शिविर को भारी तरजीह मिला।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष कुल 10 शिविर आयोजित किये गए हैं। प्रत्येक शिविर के लिए छात्रों की संख्या 30 निर्धारित है। यह विज्ञान खिलौना निर्माण अनुभाग कक्षा तीन से पांच तक में पढ़ने वाले युवा छात्रों के लिए बनाया गया है। जिला विज्ञान केंद्र के अधिकारी ध्रुबज्योति चटर्जी ने बताया कि छात्रों के विशेष अनुरोध पर यह खंड दो बार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस विज्ञान शिविर में लगभग तीन सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह शिविर 16 अप्रैल से शुरू होकर 5 जून तक चलेगा। हमारा कार्यक्रम उस विशेष दिन, विश्व पर्यावरण दिवस पर समाप्त होगा। इस वर्ष हमें जो जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, वह इस बात का प्रमाण है कि विज्ञान में छात्रों की रुचि दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।